
२०२० मोक्षदा एकादशी व्रत का दिन उज्जैन, मध्यप्रदेश, इण्डिया के लिए

- होम »
- मोक्षदा एकादशी


२०२० मोक्षदा एकादशी
वर्ष: | २०२० मोक्षदा एकादशी उपवास का दिन उज्जैन, इण्डिया के लिए |
मोक्षदा एकादशी व्रत
२५वाँ
दिसम्बर २०२०
(शुक्रवार)
(शुक्रवार)
मोक्षदा एकादशी
मोक्षदा एकादशी पारण
२६th को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय = ०८:३० से ०९:१७
पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय = ०८:३०
एकादशी तिथि प्रारम्भ = २४/दिसम्बर/२०२० को २३:१६ बजे
एकादशी तिथि समाप्त = २६/दिसम्बर/२०२० को ०१:५३ बजे
एकादशी तिथि समाप्त = २६/दिसम्बर/२०२० को ०१:५३ बजे
टिप्पणी - २४ घण्टे की घड़ी उज्जैन के स्थानीय समय के साथ और सभी मुहूर्त के समय के लिए डी.एस.टी समायोजित (यदि मान्य है)।
२०२० मोक्षदा एकादशी
एकादशी के व्रत को समाप्त करने को पारण कहते हैं। एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना अति आवश्यक है। यदि द्वादशी तिथि सूर्योदय से पहले समाप्त हो गयी हो तो एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के बाद ही होता है। द्वादशी तिथि के भीतर पारण न करना पाप करने के समान होता है।
एकादशी व्रत का पारण हरि वासर के दौरान भी नहीं करना चाहिए। जो श्रद्धालु व्रत कर रहे हैं उन्हें व्रत तोड़ने से पहले हरि वासर समाप्त होने की प्रतिक्षा करनी चाहिए। हरि वासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई अवधि है। व्रत तोड़ने के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रातःकाल होता है। व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को मध्याह्न के दौरान व्रत तोड़ने से बचना चाहिए। कुछ कारणों की वजह से अगर कोई प्रातःकाल पारण करने में सक्षम नहीं है तो उसे मध्याह्न के बाद पारण करना चाहिए।
कभी कभी एकादशी व्रत लगातार दो दिनों के लिए हो जाता है। जब एकादशी व्रत दो दिन होता है तब स्मार्त-परिवारजनों को पहले दिन एकादशी व्रत करना चाहिए। दुसरे दिन वाली एकादशी को दूजी एकादशी कहते हैं। सन्यासियों, विधवाओं और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक श्रद्धालुओं को दूजी एकादशी के दिन व्रत करना चाहिए। जब-जब एकादशी व्रत दो दिन होता है तब-तब दूजी एकादशी और वैष्णव एकादशी एक ही दिन होती हैं।.
भगवान विष्णु का प्यार और स्नेह के इच्छुक परम भक्तों को दोनों दिन एकादशी व्रत करने की सलाह दी जाती है।
एकादशी के व्रत को समाप्त करने को पारण कहते हैं। एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना अति आवश्यक है। यदि द्वादशी तिथि सूर्योदय से पहले समाप्त हो गयी हो तो एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के बाद ही होता है। द्वादशी तिथि के भीतर पारण न करना पाप करने के समान होता है।
एकादशी व्रत का पारण हरि वासर के दौरान भी नहीं करना चाहिए। जो श्रद्धालु व्रत कर रहे हैं उन्हें व्रत तोड़ने से पहले हरि वासर समाप्त होने की प्रतिक्षा करनी चाहिए। हरि वासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई अवधि है। व्रत तोड़ने के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रातःकाल होता है। व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को मध्याह्न के दौरान व्रत तोड़ने से बचना चाहिए। कुछ कारणों की वजह से अगर कोई प्रातःकाल पारण करने में सक्षम नहीं है तो उसे मध्याह्न के बाद पारण करना चाहिए।
कभी कभी एकादशी व्रत लगातार दो दिनों के लिए हो जाता है। जब एकादशी व्रत दो दिन होता है तब स्मार्त-परिवारजनों को पहले दिन एकादशी व्रत करना चाहिए। दुसरे दिन वाली एकादशी को दूजी एकादशी कहते हैं। सन्यासियों, विधवाओं और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक श्रद्धालुओं को दूजी एकादशी के दिन व्रत करना चाहिए। जब-जब एकादशी व्रत दो दिन होता है तब-तब दूजी एकादशी और वैष्णव एकादशी एक ही दिन होती हैं।.
भगवान विष्णु का प्यार और स्नेह के इच्छुक परम भक्तों को दोनों दिन एकादशी व्रत करने की सलाह दी जाती है।
« विगत उत्पन्ना एकादशी | आगामी सफला एकादशी » |
एकादशी से सम्बन्धित अन्य पृष्ठ
- एकादशी आरती एकादशी माता की आरती
- एकादशी आहार एकादशी व्रत के दौरान भोजन
- एकादशी संग्रह साल की २६ एकादशियों का संग्रह
- देवी एकादशी की उत्पत्ति भगवान विष्णु की योग माया
- वैकुण्ठ एकादशी तमिल कैलेण्डर के अनुसार प्रसिद्ध एकादशी
- निर्जला एकादशी पानी और भोजन के बिना उपवास
- देवउठनी एकादशी एकादशी जब भगवान विष्णु नींद से जागते है
- उत्पन्ना एकादशी एकादशी उपवास प्रारम्भ करने का समय
- वैष्णव एकादशी संग्रह वैष्णव एकादशी का संग्रह
10.160.15.207